
THE BIKANER NEWS:- राजस्थान:- मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों के पारे में गिरावट के साथ ही सर्दी का जोर बढ़ेगा। दरअसल विंड पैटर्न में आ रहे बदलाव और उत्तरी हवाओं के चलने से धीरे-धीरे प्रदेश में सर्दी अपना असर दिखा रही है। आने वाले 10-15 दिनों में प्रदेश में अच्छी सर्दी महसूस होने लगेगी। प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में तो वर्तमान में ही सुबह-शाम व रात में हल्की सर्दी महसूस हो रही है।
विभाग के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी मैदानी इलाके और बीकानेर, जयपुर संभाग में दिन में पारा सामान्य या उससे ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है।
वहीं शेखावाटी अंचल और कोटा संभाग में रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है।