व्यापार

Phone pe loan: फोनपे से मिल रहा है घर बैठे लोन, ऐसे करे अप्लाई

हमारे देश में इस समय फोन पे मोबाइल एप का बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है हाल ही में फोन पे ने सुरक्षित लोन देना शुरू किया है जिसमे ग्राहक घर बैठे होम लोन और प्रॉपर्टी लोन अप्लाई कर सकते है। इस समय UPI पेमेंट भुगतान में फोन पे का काफी इस्तेमाल किया जाता है।आप भी इस सेवा का फायदा उठा सकते है।

हाल ही में बेगलुरु कंपनी फोन पे फिनकॉर्प ने गैर नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी के साथ मिलकर सुरक्षित लोन की सेवा शुरू की है। फोन पे इस समय 6 क्रेडिट प्रोडक्ट मैचुअल फंड के अगेंस्ट लोन ,गोल्ड लोन ,होम लोन ,फॉर व्हीलर लोन ,होम लोन ,प्रॉपर्टी लोन,एजुकेशन लोन की सेवा शुरू की है।

फोन पे यह सेवा टाटा कैपिटल,l&t फाइनेंस,हीरो फिनकॉर्प, डीएमआई फाइनेंस ,होम फर्स्ट फाइनेंस के साथ मिलकर शुरू किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!