Movie prime

कांग्रेस 17 अप्रेल को देगी कलेक्टर को ज्ञापन,जाने वजह  

 
,,

THE BIKANER NEWS  जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी के कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं सभी कांग्रेस जन पदाधिकारियों पार्षद पूर्व पार्षद जनो से आग्रह किया है

आज शाम कांग्रेस कार्यालय में शाम 7 बजे तक वार्डो को सीमांकन पुनर्गठन गलियों को काटना वोटर कम या वोटर ज्यादा होना सभी अपने श्रेत्र की आपत्ति दर्ज करावे सभी के सुझावों को शामिल किया जाएगा l  कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल कल 17 अप्रैल को प्रात 11 बजे  ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया जाएगाl