breaking newsबीकानेर
BIG BREAKING-रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर,ड्राईवर को घायल अवस्था में लाए ट्रोमा सेंटर

THE BIKANER NEWS. बीकानेर से नापासर की ओर जाने वाली रोड पर जोधपुर गंगानगर बाईपास पर अभी अभी रोडवेज ओर ट्रक में भयंकर टक्कर हुए है जिससे दोनों गाड़ियों के आगे का हिस्सा जबरदस्त टूट गया है समाचार लिखने तक दोनों गाड़ियों के यात्रियों को सड़क पर उतारा गया था लेकिन ड्राइवर को घायल अवस्था में ट्रॉमा ले जाया गया हैl