google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व्यास का निधन

THE BIKANER NEWS. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी के के . व्यास का आज 9 बजे श्री जी शरण हो गया है । व्यास काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता 20 सूत्री कार्यक्रम दूरसचार के सदस्य पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय महामत्री समाज सेवी सहित कांग्रेस में कई पदो पर रहे। व्यास ओलम्पिक संघ व कबड्डी सघ के लम्बे समय तक अध्यक्ष रहे ।
व्यास के भाई महेन्द्र व्यास ने बताया कि इनकी अन्तिम यात्रा हमारे निवास स्थान धर्मनगर द्वार के बाहर से सवेरे 9 बजे रवाना होकर रताणी व्यासो के शमसान गृह जायेगी ।

Back to top button