Jaisalmer

विश्वविख्यात पर्यटन नगरी स्वर्णनगरी की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह

THE BIKANER NEWS. जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में हाल ही में घटित घटनाओं ने स्वर्णनगरी वाशियो की सुरक्षा सवालिया निशान छोड़ गई।असामाजिक तत्वों द्वारा हौसले बुलंद हो चुके है।

संबंधित प्रशासन की कुंभकरणीय नींद के चलते घटनाओं ने आम स्वर्णनगरी वाशियो को स्तब्ध कर दिया।यह एक गंभीर मसला है 10 वर्षीय बालिका का अपरहण हो या व्यापारी की दुकान से चोरों द्वारा एक लाख रुपए पार करना।इस प्रकार की घटनाएं आम स्वर्णनगरी वाशियो को सोचने को मजबूर कर रही है।

आलम यह है सामाजिक और पारिवारिक लोक लाज के चलते पुलिस में रिपोर्ट लिखवाना उचित नहीं समझते है।

जब हमारे प्रतिनिधि ने अशोक दैय्या से वार्ता की तो पाया कि चोरी हुए लाख रुपए पंसारी बाजार में से 55000 हजार रुपए उन्हें मिल गए व्यापारी ने संतुष्टि कर ली।

शहर में वारदात को अंजाम देने वाले पर अंकुश नहीं लगा तो हौसले बुलंद होंगे और फिर कोई वारदात को अंजाम होना बेशक है।

आखिर स्वर्णनगरी की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसके भरोसे पर यह एक सवालिया निशान है।

विश्व विख्यात स्वर्णनगरी सोनार दुर्ग पर सैकड़ों की तादाद में पर्यटक निहारने आते हैं।

दुर्ग सहित संपूर्ण शहर में उच्चगुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरों के अभाव के चलते भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम असामाजिक तत्वों द्वारा दे दिया जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी ।

गौरतलब है स्वर्णनगरी वाशी स्वयं की सुरक्षा हेतु वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का भी मानस बना चुके है।

आखिर संबंधित प्रशासन कब जागेगा

पूर्व में प्रकाशित खबरों के द्वारा आकृष्ट भी किया जा चुका हैं।

इसमें संदेह नहीं स्वर्णनगरी कि निवासी हो या देशी विदेशी पर्यटक सुरक्षा निश्चित रूप से सुरक्षा संदेह के घेरे में रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!