UPI पेमेंट करते समय हमेशा रखना चाहिए इन पांच बातों ध्यान, वरना खाली हो सकता है आपका अकाउंट
UPI Payment System : आज के समय में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस यानी की UPI के माध्यम से रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग पेमेंट करते हैं। यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करके चुटकियों में लोग कहीं भी पैसे भेज देते हैं। भारत में मुख्य रूप से Google Pay, Phone Pay, Paytm आदि यूपीआई एप का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए किया जाता है।
एक तरफ यूपीआई पेमेंट की प्रक्रिया को आसान बनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ UPI के माध्यम से साइबर अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही है। रोजाना यूपीआई के माध्यम से कई लोगों को स्कैमर्स चूना लगा देते हैं। यूपीआई पेमेंट करते समय आप कुछ बातों का ध्यान रखकर फ्रॉड जैसी घटनाओं से बच सकते हैं। तो आईए जानते हैं UPI Payment करते समय किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी...UPI Payment System
पेमेंट डीटेल्स को करें डबल चेक
यूपीआई पेमेंट करने से पहले आपको हमेशा रिसीवर यानी की प्राप्तकर्ता की जानकारी डबल चेक करना चाहिए। कोई गलत डिटेल चला गया तो आपका पैसा डूब सकता है।UPI Payment System
फिशिंग का रखें ध्यान
फिशिंग के माध्यम से आज के समय में साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम दिया जाने लगा है. आप किसी से भी अपना यूपीआई पिन, ओटीपी या किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी शेयर ना करें।UPI Payment System
सिक्योरिटी का रखें ध्यान
आप अपने यूपीआई एप को सुरक्षित रखें। यूपीआई एप में पिन,पैटर्न, फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक सेट करके रखें।
ऐप लॉक या बायोमेट्रिक का करें इस्तेमालUPI Payment System
सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आप यूपीआई एप में दी जाने वाली ऐप लॉक या बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं इससे आप फ्रॉड की घटनाओं से बच सकते हैं।
यूपीआई एप हमेशा करें अपडेट
आप हमेशा अपना यूपीआई एप अपडेट करते रहे वरना आप फ्रॉड की घटनाओं के शिकार हो सकते हैं।
पब्लिक वाई-फाई का नहीं करें इस्तेमाल
ध्यान रहे की पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से आपको बचाना है क्योंकि स्कैमर्स पब्लिक वाई-फाई के माध्यम से आपको ठग लेंगे।UPI Payment System

