Movie prime

राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन को मिल सकता है नई ट्रेनों का तोहफा, 26 करोड़ रुपए से हो रहे है ये काम

 
राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन को मिल सकता है नई ट्रेनों का तोहफा, 26 करोड़ रुपए से हो रहे है ये काम

Bikaner Railway Station : राजस्थान में बीकानेर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान के बीकानेर शहर से करीब 11 किलोमीटर दूर बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर जल्द ही दो स्टेबलिंग लाइन बनकर तैयार होने वाली है। जिससे नई ट्रेनों का आवागम और भी आसान होगा।

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की रेलवे तेजी से इस जगह पर स्टेबलिंग लाइन निर्माण कार्य करवा रहा है। इसके तैयार होने से बीकानेर से नई ट्रेनों के संचालन की संभावना बढ़ जाएगी। Bikaner Railway Station

बीकानेर आने वाली ट्रेनों की वाशिंग के बाद उन्हें ईस्ट स्टेशन पर खड़ा किया जा सकेगा। बीकानेर ईस्ट रेलवे स्टेशन पर दो स्टेबलिंग लाइन बनने पर बीकानेर जंक्शन की बजाय ट्रेनों का रखरखाव या अगली यात्रा तक ईस्ट स्टेशन पर खड़ा किया जा सकेगा।

बीकानेर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भी गाड़ियों के लिए जगह उपलब्ध हो सकेगी। दोनों स्टेबलिंग लाइन का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही कमीशनिंग का काम होना है। अप्रेल में इसके उपयोग में आने की संभावना है।

26 करोड़ रुपए की लागत से काम प्रगति पर

बीकानेर ईस्ट स्टेशन पर तैयार हो रही दोनों स्टेबलिंग लाइन करीब तीन किलोमीटर लंबी होगी। पिछले साल इसका काम शुरू हुआ। अप्रेल 2025 में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस पर करीब 26 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अगले दो-तीन दिन में कमीशनिंग का काम होना है। Bikaner Railway Station