
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर की धर्मधरा पर नवरात्रि पर्व में धार्मिक आयोजनो का सिलसिला चलता रहता है। इसी कड़ी में श्री मसाणी सती माता मंदिर में विशाल डेरू जागरण का आज आगाज होने वाला है जिसमे नापासर के कलाकार पुखराज भार्गव द्वारा माता जी के प्राचीन भजन सुनाए जाएंगे । गौरीशंकर जी दर्जी द्वारा बताया गया कि मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा देशनोक पैदल यात्रियों के लिए मंदिर के पास विश्राम ओर चाय पानी को व्यवस्था की गई है जो कि दिनांक 6 तारिक से 9 तारिक तक चलेगी ।