
THE BIKANER NEWS:- सरकारी जमीन पर कोंग्रेस नेता ने अवैध रूप से बना रखी थी क्रिकेट एकेडमी । वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए चलाया बुलडोजर।मामला राजस्थान के कोटा जिले का है जहाँ पर वन विभाग ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान की अनंतपुरा में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई क्रिकेट एकेडमी पर बुलडोजर चलाया। वन विभाग ने पक्के निर्माण पर पीला पंजा चलाकर ध्वस्त कर दिया और यहां बना रखे तीन पिच को भी तोड़ दिया। प्रशासन ने जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है। मंगलवार को यहां पौधारोपण किया जाएगा। पठान ने वन विभाग की बेशकीमती 900 वर्गमीटर जमीन पर क्रिकेट एकेडमी बना रखी थी।
अभियान के दौरान सहायक वन संरक्षक अनिरुद्ध सुखवाल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी, लाडपुरा की अध्यक्षता में रेंज लाडपुरा के स्टाफ की ओर से यह कार्रवाई की गई। उप वन संरक्षक ने बताया कि वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने कार्रवाई से पहले पठान को नोटिस दिया था, लेकिन उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाया। इसके बाद प्रशासन ने सख्ती करते हुए बुलडोजर चलाया है।