Rajasthan:-थर्ड ग्रेड टीचर्स और प्रिंसिपल के ट्रांसफर लिस्ट जारी करने के तुरंत बाद आदेश लिए वापस

THE BIKANER NEWS:- राजस्थान शिक्षा विभाग ने आज आनन-फानन में ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। जिसके आधार पर फटाफट ज्वाइनिंग करवाने का प्रयास किया जा रहा था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने 40 प्रिंसिपल
के ट्रांसफर की लिस्ट भी जारी की थी जिसमें अकेले दौसा जिले के 39 हैं। ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर पर रोक है। इसके बाद भी राज्य सरकार ने आठ ग्रेड थर्ड टीचर का भी ट्रांसफर किया है। दौसा जिले के 39 प्रिंसिपल को बाड़मेर-बांसवाड़ा और जैसलमेर लगाया गया है। कुछ का ट्रांसफर अन्य जिलों से दौसा किया गया है। महात्मा गांधी स्कूल झुंझुनूं से एक लेक्चरर का ट्रांसफर डूंगरपुर किया गया है। जिन टीचर्स का ट्रांसफर हुआ है उनको आज दोपहर 2:-30बजे से पहले जॉइनिंग करनी होगी। आपको बता दे कि आज राजस्थान के सात विधानसभा चुनावों की घोषणा होने की उमीद है। जिसके बाद आदर्श आचार संहिता लगेगी।
अब वापस लिए आदेश।
शिक्षा विभाग ने निरस्त किये सभी तबादला
राजस्थान सरकार इन दिनों आदेश जारी करने और वापस लेने को लेकर चर्चा में है और लगातार विपक्ष के निशाने पर रहती है. आज शिक्षा विभाग की ओर से तबादलों पर रोक के बावजूद 40 प्रधानाचार्य व लेक्चरर के अलावा 8 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला आदेश जारी किए थे लेकिन दोपहर बाद ही सारे आदेश निरस्त करते हुए यू टर्न ले लिया गया. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा भी इन तबादलों को लेकर सवाल खड़े किये गए और पत्र लिखकर निरस्त करने की मांग की गई
