google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsराजस्थानवीडियो

Rajasthan:-भाजपा के बड़े नेता का अश्लील वीडियो वायरल,पार्टी ने किया निलंबित

THE BIKANER NEWS:-  राजस्थान भाजपा इकाई ने उदयपुर देहात अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नत्थे खां पठान को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों नत्थे खां पठान का एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कमरे में महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे थे। चौंकाने वाली बात यह है कि 64 वर्षीय पठान के मोबाइल से ही यह वीडियो एक ग्रुप में वायरल हुआ और वे जब तक इसे हटाते यह तेजी से एक से दूसरी जगह पहुंच गया। माना जा रहा है कि पठान से गलती से ये वीडियो अपलोड हो गया।

 इसके बाद जब नत्थे खां पठान को इसकी जानकारी हुई तो, नत्थे खां ने वीडियो डालकर सोशल मीडिया पर मामले को लेकर सफाई दी। इसमें कहा कि वायरल हो रहे वीडियो में वह और उनकी चौथी पत्नी के बीच संवाद हो रहा है। ये उनका निजी जीवन है। समाजसेवी होने के कारण घर पर कई लोगों का आना जाना रहता है। किसी ने उनके मोबाइल से वीडियो वायरल कर दिया है। ये शर्मनाक है और वे इसकी जांच कराएंगे। पठान ने आरोप लगाया कि उनका राजनीतिक जीवन खत्म करने वाले लोगों ने जानबूझकर उनकी छवि को बिगाड़ने के लिए इस वीडियो को वायरल किया है।

Back to top button