
THE BIKANER NEWS. बीकानेर में आज 15/12/22 को सेवाभारती की ओर से संसोलाव तालाब के पास मोहता बगेची परिसर में कक्षा 10 वीं के विधार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेन्टर का शुभारंभ हुआ। इस केन्द्र के सौजन्य श्री मोहता चिकित्सालय बीकानेर हैं। इस केन्द्र में संसोलाव तालाब के आस-पास वाल्मीकि, ओढ एवं भाट समाज की बस्ती के निर्धन, वंचित एवं अभावग्रस्त परिवार के बच्चों को *गणित एवं अंग्रेजी विषय* का अध्यापन अनुभवी शिक्षकों द्वारा करवाया जायेगा। आज के कोचिंग सेन्टर का शुभारंभ श्री उदयजी मोहता (मुम्बई निवासी) एवं श्री कन्हैया लालजी पांडे के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। उदयजी द्वारा अपने दिए उद्बोधन में सेवाभारती द्वारा बस्तियों में किए जाने वाले सेवा कार्यों की गतिविधियों पर प्रसन्नसा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सेवा कार्योंं के लिए हम हमेशा हर तरह के सहयोग लिए तत्पर है। श्री कन्हैया लालजी पांडे ने भी सेवाभारती द्वारा कोचिंग सेन्टर चालू करने पर कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। सेवाभारती के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य श्री सांवरलाल मोदी आये हुए महानुभावों को सेवाभारती द्वारा किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। आज के इस कार्यक्रम में सेवाभारती के विभाग प्रकल्प प्रमुख सोमनाथजी, महानगर मंत्री शिवकुमारजी वर्मा, सहमंत्री श्री जितेन्द्रजी श्रीमाली, सेवा भारती के सुरेन्द्रजी मारु, उमेशजी घनश्यामजी,ठाकुरजी स्वामी संजयजी पारख तथा बस्ती के नागरिको सहित केन्द्र पर अध्ययन करने बालक-बालिकाऐं इस अवसर पर उपस्थित रहे।