Rajasthan:- 10वी -12वी की बोर्ड परीक्षा की तारीखों में किया बदलाव
Jan 13, 2025, 18:58 IST
THE BIKANER NEWS:- राजस्थान 10वी और 12वी बोर्ड की परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है। 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा अब एक साथ 6 मार्च से शुरू होंगी। बता दें कि बोर्ड की ओर से पहले उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा.20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्यमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से परीक्षा होनी थी बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने.बताया- परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। 27 फरवरी को रीट के कारण इनके शेड्यूल में बदलाव किया। रीट में करीब 11 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होंगे और इनके लिए सिटिंग अरेंजमेंट, स्टाफ की नियुक्ति सहित अन्य कार्य किए जाने हैं। ऐसे में बोर्ड की पूर्व निर्धारित परीक्षा इसके साथ कराया जाना संभव नहीं होता। इस कारण से इनकी डेट में बदलाव किया गया।