
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर: मंगलवार देर रात बीच सड़क पर कुछ युवको में टैक्सी और बाइक में की तोड़फोड़ जिसका लोगो ने वीडियो भी बनाया है। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र की गोपेश्वर बस्ती में पीएन पैलेस के पास बीती रात करीब 12 बजे का है जहां पर कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। पहले एक मोटरसाइकिल को बुरी तरह डंडे से ठोका गया। इसके बाद एक ऑटो को पलट दिया और फिर डंडों से तोड़फोड़ की गई । मौके पर अफरा तफरी मची। सूचना पर गंगाशहर थाना पुलिस की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है।
हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चला है। वही कुछ लोगो ने इसका वीडियो भी बना लिया था जिसमे आप सुन सकते है कि एक युवक चोरी करने की बात कहते भी सुनाई दे रहा है मामला चोरी से जुड़ा भी हो सकता है। सूत्रों के हवाले से युवक नशे की हालत में भी बताए जा रहे थे। मगर मामला जो भी है बीच सड़क पर इस तरह से उत्पात मचाना उचित नही है।
देखे वीडियो👇👇👇👇
https://www.instagram.com/reel/DA5gcjDs4lv/?igsh=b2w2Nng2ZmVxMGJ4