breaking newsराजस्थान

New Railway Line : राजस्थान का तीन राज्यों से सफर होगा आसान, 94 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन को लेकर आई गुड न्यूज

New Railways Line : राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश से कई राज्यों का सफर आसान होने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार बता दे की रेलवे ने दौसा-गंगापुर ट्रैक के विद्युतीकरण का काम शुरू कर दिया है। इस पर 143 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

2026 में पूरा हो जायगा प्रोजेक्ट

यह काम अगले वर्ष 2026 की शुरुआत तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद दौसा और गंगापुर शहर के बीच इलेक्ट्रिक इंजनों पर ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी। दिल्ली-अहमदाबाद और दिल्ली-मुंबई जैसी सबसे व्यस्त रेल पटरियों के विद्युतीकरण के बाद इस पटरियों पर लंबे रूट की ट्रेनें भी चलनी शुरू हो जाएंगी।

क्षेत्र के लोगों को बड़े शहरों में आने-जाने की सुविधा मिलेगी और उद्योगों और व्यवसायों की प्रगति के नए रास्ते खुलेंगे। दौसा की ओर से काम शुरू करते हुए संवादका ने बिजली के खंभे लगाने की नींव तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया है, यह काम दौसा से शुरू हुआ है और बनियां और नांगल राजावतन होते हुए सलेमपुरा पहुंचा है।

ढाई दशक के बाद शरू हुई ट्रैन

मजूमदार हर दिन फाउंडेशन के काम में लगे रहते हैं। पटरियों पर नींव का काम पूरा होने के बाद उन पर खंभे लगाकर बिजली की तार खींचने का काम शुरू हो जाएगा। दौसा-गंगापुर रेल परियोजना को 1996-97 में मंजूरी दी गई थी, लेकिन परियोजना को पूरा होने में ढाई दशक से अधिक का समय लगा और रेलवे ने पिछले साल 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले दौसा और गंगापुर के बीच पहली यात्री ट्रेन शुरू की।

इन ट्रेनों के रुट रहेंगें प्रभावित

वर्तमान में हरियाणा, राजस्थान और पंजाब से कई ट्रेनें हिसार, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर होते हुए सवाई माधोपुर पहुंच रही हैं। विद्युतीकरण पूरा होने के बाद इन ट्रेनों को दौसा, लालसोत और गंगापुर शहर से सीधे सवाईमाधोपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा।

इसके अलावा कोटा, इंदौर, भोपाल, नागपुर और दक्षिण भारत के बीच चलने वाली कई ट्रेनें भी यहां से शुरू की जा सकती हैं। इससे जयपुर जैसे व्यस्त रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव भी कम होगा।

दौसा-गंगापुर रेलवे ट्रैक पर डिडवाना में एक ट्रैक्शन सबस्टेशन (टीएसएस) बनाया जाएगा। जहां से इस पूरे ट्रैक तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी। रेलवे अधिकारी भी टीएसएस के लिए डिडवाना पहुंच गए हैं और जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!