Rajasthan Upchunav :प्रत्याशी ने SDM को मारा थप्पड़, मचा हंगामा

THE BIKANER NEWS:-टोंक. राजस्थान में टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यहां से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने तैश में आकर मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. इससे वहां माहौल बिगड़ गया. इस घटना के बाद वहां हंगामा हो गया. यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और एसडीएम में किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी. उसके बाद नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया और एसडीएम को थप्पड़ दे मारा.
नरेश मीणा पहले कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर नरेश मीणा ने पार्टी से बगावत कर दी थी. इस पर पार्टी ने उनको समझाने और मनाने का प्रयास किया था. लेकिन वे नहीं माने और निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद पड़े. उसके बाद कांग्रेस ने मीणा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. मीणा की निर्दलीय चुनाव मैदान में डटने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया. मीणा के साथ युवा मतदाताओं की बड़ी फौज है.