
THE BIKANER NEWS:- Weather Update : मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि राजस्थान के कई जिलों में 31 जनवरी और 1 फरवरी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में बैक टू बैक 2 western disturbance आने वाले हैं। पहला पश्चिमी विक्षोभ 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी व उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। दूसरा पश्चिम विक्षोभ 3-4 फरवरी को सक्रिय होगा। इस पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 3-4 फरवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर संभाग में मेघ गर्जन के साथ कहीं.कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
उत्तरी व पश्चिमी हिस्सों में छाएगा घना कोहरा
मौसम केंद्र जयपुर के आए नए मौसम अपडेट के अनुसार राजस्थान के दक्षिणी भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। आज मंगलवार और बुधवार को सूबे के उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा भी दर्ज होने की संभावना है।