स्वर्णनगरी में कड़ाके सर्दी शीत लहर के चलते आम जन जीवन प्रभावित,ऐसा काम ना करे वरना जा सकती है जान
Jan 13, 2025, 14:07 IST
THE BIKANER NEWS. जैसलमेरl कैलाश बिस्साl स्वर्णनगरी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों पूर्ण रूप से कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ चुके हैlआम स्वर्ण नगरी वाशी का दैनिक जन जीवन प्रभावित हो चुका हैl हर कोई गर्म वस्त्रों में समाहित हो चुका हैlबहराल कल सूर्य देव की आखमिचोनी के चलते कुछ राहत मिली किंतु शीत लहर ने प्रभावित कियाl इसी के चलते जिला कलेक्टर श्री प्रताप सिंह द्वारा रविवार का अवकाश होने के फलस्वरूप भी नौनिहाल के विद्यालय अवकाश एक दिन का कर दिया 14 जनवरी मकर संक्रांति का अवकाश पूर्व में जिला कलेक्टर द्वारा घोषित हैl गौरतलब है हाड़कपापने वाली तीखी ठंडी हवाएं आगामी तक चलने की पूर्ण संभावना हैlसभी स्वर्णनगरी शहरी एवं ग्रामीण वाशियो से द बीकानेर न्यूज जनहित में आगाह करता है रात्रि में सिगड़ी घर के भीतर नहीं जलाए सोने से पूर्व बाहर रख देवे अन्यथा जन जोखिम में डाल सकते हैl