जोधपुर से इस शहर तक बिछेगी 100 किलोमीटर लंबी नए रेलवे लाइन, 45 करोड़ खर्च होंगे
इस रेलवे ट्रेक को 27 साल बाद बदलने का कार्य किया जा रहा है। रेलवे की ओर से 45 करोड़ रुपए में करवाए जा रहे इस कार्य में 92 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन डालने का कार्य पूरा हो गया है। शेष कार्य मई तक पूरा कर लिया जाएगा। यह रेलवे लाइन बदलने का कार्य राइकाबाग रेलवे स्टेशन तक किया जाएगा।
Rajasthan New Railway Line : जोधपुर रेल मंडल का हिस्सा जोधपुर से राजकियावास रेलवे ट्रेक बिछाई जा रही हैं। जिसके बीच की दूरी करीब 92 किमी है। यह ट्रेक राजकियावास तक जाता है। वहां तक दूरी करीब 100 किमी होती है।
इस रेलवे ट्रेक को 27 साल बाद बदलने का कार्य किया जा रहा है। रेलवे की ओर से 45 करोड़ रुपए में करवाए जा रहे इस कार्य में 92 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन डालने का कार्य पूरा हो गया है। शेष कार्य मई तक पूरा कर लिया जाएगा। यह रेलवे लाइन बदलने का कार्य राइकाबाग रेलवे स्टेशन तक किया जाएगा।
जोधपुर से लूनी जंक्शन व पाली होकर मारवाड़ जंक्शन तक बने रेलवे ट्रेक में राजकियावास रेलवे स्टेशन तक का हिस्सा जोधपुर रेल मंडल का है। इसके आगे का हिस्सा अजमेर रेल मंडल के अधीन आता है।
जोधपुर मंडल के राइकाबाग रेलवे स्टेशन से राजकियावास तक 27 साल पुरानी रेलवे लाइन को पूरा बदला जा रहा है। यह कार्य अभी पाली रेलवे स्टेशन से गुजर रही रेल पटरी व उसके आस-पास चल रहा है। वहां पटरी पर कंकरीट को ठीक किया जा रहा है।
यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल
रेलवे अधिकारियों के अनुसार हर रेलवे ट्रेक की एक समय अवधि होती है। उसके पूरा होने पर उसे सुरक्षा के लिहाज से बदला जाता है। जोधपुर से पाली होकर राजकियावास तक के ट्रेक को बिछाए लम्बा समय गुजर गया है। इस कारण इसे नया किया जा रहा है। जिससे यात्रा सुरक्षित व सुगत हो। रेलों की गति भी बेहतर हो।
सीटीआर का किया जा रहा कार्य
वाणिज्य प्रबंधक जोधपुरविकास खेड़ा ने कहा कि जोधपुर रेल मंडल पर सुगम रेल संचालन के लिए राईकाबाग से मारवाड़ जंक्शन तक सीटीआर का कार्य किया जा रहा है। जिसमें वर्तमान में जोधपुर से राजकियावासवास का कार्य मई तक पूरा कर लिया जाएगा।