National Highway: राजस्थान प्रदेश में बनेंगे 21 चमचमाते नेशनल हाईवे, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
National Highway Update Rajasthan: राजस्थान प्रदेश में जल्द ही चमचमाते नेशनल हाईवे का जाल बिछने जा रहा है। केंद्र सरकार ने राजस्थान प्रदेश में नेशनल हाईवे के निर्माण को लेकर करोड़ों रुपए की बड़ी परियोजना को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार से प्रदेश को मिली इस बड़ी सौगात के बाद अब राजस्थान प्रदेश की दूसरे राज्यों से भी कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। इस बारे में
राजस्थान प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी पहले ही जानकारी दे चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही प्रदेश में नए नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। प्रदेश में एक साथ इतने हाईवे का निर्माण पूर्ण होने के बाद ट्रैफिक की समस्या से तो मुक्ति मिलेगी ही मिलेगी साथ ही साथ वाहन चालकों को समय और ईंधन दोनों की बचत भी होगी।
प्रदेश में 5000 करोड़ की लागत से तैयार होंगे 21 नेशनल हाईवे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में 21 नेशनल हाईवे परियोजनाओं के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार राजस्थान राज्य में 21 नेशनल हाईवे पर लगभग पांच हजार करोड़ रुपए का बजट खर्च करेगी। इस परियोजना को केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद अब नेशनल हाईवे के निर्माण हेतु सर्वे और कागज कार्रवाई की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है।
प्रदेश की सड़कों पर खर्च होंगे 17000 करोड़
केंद्र सरकार ने प्रदेश में 21 नेशनल हाईवे के निर्माणकार्य को स्वीकृति दी है। इसके साथ-साथ प्रदेश में सड़कों के निर्माण हेतु 17,384 करोड़ का प्रावधान किया है। प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्र सरकार से नेशनल हाईवे बनाने हेतु मंजूरी मिलने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की इस परियोजना के तहत नागौर से नेत्रा सड़क को फोरलेन बनाएगी।
इसके अलावा गंगापुर सिटी बाईपास, रायपुर जस्साखेड़ा, करौली बाईपास सहित प्रदेश में विभिन्न सड़कों का हजारों करोड रुपए की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माण कराया जाएगा। प्रदेश में सरकार ने दुर्घटना सम्भावित 13 ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया है जिन पर अब इस योजना के माध्यम से सुधार का कार्य कराया जाएगा।
प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी बढ़ने से खुलेंगे विकास के नए दरवाजे
राजस्थान प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा रोड कनेक्टिविटी बेहतर करने हेतु खजाना खोलने के बाद अब प्रदेश में विकास के नए प्रतिमान स्थापित होंगे। इसके अलावा 21 नेशनल हाईवे का निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद राजस्थान राज्य में विकास के नए दरवाजे भी खुलेंगे।
प्रदेश में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार विकास के नए प्रतिमान स्थापित जुट गई है। प्रदेश सरकार राज्य में अब तक आरओबी, आरयूबी, सड़क और पुल निर्माण के लिए 12,620 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। जिस प्रकार से प्रदेश सरकार काम कर रही है उसे देखते हुए आने वाले समय में इसमें और भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस वर्ष सरकार ने भी सड़क विकास के बजट में ऐतिहासिक वृद्धि करते हुए 17,384 करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया है।