Movie prime

New Railway Line : राजस्थान में यहाँ बिछेगी 260 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाईन! बीकानेर-जैसलमेर के लोगों को मिलेगा सबसे अधिक फायदा 

प्रदेश में एक और नई रेलवे लाइन का प्रस्ताव साफ हो गया है। जिसका सबसे अधिक फायदा जैसलमेर और बीकानेर जिले को मिलने वाला है। बता दे की 260 किमी लंबी नई रेलवे लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए ₹6.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है.
 
Khajuwala Jaisalmer railway line,Khajuwala Jaisalmer railway line location survey,Khajuwala Jaisalmer railway line
इस सर्वे से इस क्षेत्र का बहुमुखी विकास और लोगों को आवागमन के लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी

Rajasthan New Railway Line : राजस्थान के लोगों के इस वक्त की बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश में एक और नई रेलवे लाइन का प्रस्ताव साफ हो गया है। जिसका सबसे अधिक फायदा जैसलमेर और बीकानेर जिले को मिलने वाला है। बता दे की 260 किमी लंबी नई रेलवे लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए ₹6.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है. 

260 किमी लंबी नई रेलवे लाइन के लिए फाइनल सर्वे 

 अधिक जानकरी के लिए बता दे की एक और नई रेलवे केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि काफी लंबे समय के प्रयासों के बाद रेल मंत्रालय द्वारा मेरे लोकसभा संसदीय क्षेत्र बीकानेर के अंतर्गत खाजूवाला से जैसलमेर तक प्रस्तावित 260 किमी लंबी नई रेलवे लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए ₹6.50 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है.

इस सर्वे से इस क्षेत्र का बहुमुखी विकास और लोगों को आवागमन के लिए सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिससे रेलवे को राजस्व की प्राप्ति होगी तथा क्षेत्र के निवासियों को भी कम खर्चे में सुविधापूर्ण आवागमन होगा.

जल्द पूरा होगा सर्वे 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा स्वीकृत इस सर्वे को लेकर अर्जुन राम मेघवाल ने आभार व्यक्त किया और सभी बीकानेर संसदीय क्षेत्रवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि फाइनल लोकेशन सर्वे के काम को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा, ताकि इसके आधार पर रेलवे लाइन निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो सके.

बीकानेर जैसलमेर समेत इन क्षेत्रों को मिलेगा सबसे अधिक फायदा 

मेघवाल ने बताया कि खाजूवाला-जैसलमेर रेल परियोजना से अनूपगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ने वाली नई रेलवे लाईन से सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों, सुरक्षा बलों और आमजन को सीमावर्ती क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी, सामरिक मजबूती मिलेगी, और औद्योगिक विकास व रोजगार के लिए एक नया रास्ता खुलेगा. यह परियोजना न केवल क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायक होगी, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी एक अहम कड़ी साबित होने वाली है।