Movie prime

New Railway Line  : राजस्थान में यहाँ बिछेगी 324 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, 4500 करोड़ होंगें खर्च, जमीन के रेट होंगें हाई 

रेलगाड़ियां के संचालन में भी सिंगल ट्रैक की रुकावट दूर होगी। लगभग 324 किलोमीटर सेअधिक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण परियोजना पर लगभग 4500 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।

 
New Railway Line  : राजस्थान में यहाँ बिछेगी 324 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, 4500 करोड़ होंगें खर्च, जमीन के रेट होंगें हाई 

Rajasthan New Railway Line : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि परदेह में एक और लाइन का दोहरीकरण होगा।  जिसपर 4500 करोड़ रूपए खर्च होंगें। जानकारी के अनुसार बता दे कि यह रेलवे लाइन बठिंडा बीकानेर के बीच बिछेगी।  बता दे कि यहां सिंगल लाइन है वहीँ अब पैसेंजर ट्रेनों व मालगाड़ियों को होने वाली देरी से अब निजात मिलने वाली है।

बीकानेर से बठिंडा के बिच होगा रेलवे लाइन का दोहरीकरण 

जानकारी के अनुसार बता दे कि इंडियन रेलवे ने बीकानेर से बठिंडा के बीच 324 किलोमीटर लंबाई के रेल मार्ग को दोहरीकरण योजना को मंजूरी दे दी है ।  अगर हम पैसेंजर ट्रेनों की बात करें तो अब पैसेंजर ट्रेनों के संचालन में भी तेजी बनेगी।

वैसे इसका सबसे अधिक लाभ सूरतगढ़ तापीय परियोजना में प्रतिदिन आने वाले एक दर्जन कोयला माल गाड़ियों अन्य गुड्स ट्रेनों को मिलेगा। उनको अब ट्रैक क्लियर होने के इंतजार में घंटे तक रुकना नहीं पड़ेगा।

4500 करोड़ खर्च का अनुमान 


मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि रेलगाड़ियां के संचालन में भी सिंगल ट्रैक की रुकावट दूर होगी। लगभग 324 किलोमीटर सेअधिक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण परियोजना पर लगभग 4500 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। रेलवे बोर्ड ने यह कार्य रेलवे की गति शक्ति यूनिट को सौंपा है। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण के आदेश भी जारी कर दिए हैं।