33 वे अंतराष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन में पंडित बालकिश गोपा इंडिया टॉप 10 अवॉर्ड से सम्मानित
Jan 8, 2025, 15:22 IST
THE BIKANER NEWS जैसलमेर स्वर्णनगरी के पंडित राज ज्योतिषी बालकिशन पुत्र श्री देवकीनंदन पुरोहित गोपा को महाकाल की नगरी उज्जैन में इंडिया टॉप 10 अवॉर्ड में सम्मानित किया गयाl मां शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान संस्थानाम मध्यप्रदेश देवास में 33 वे अंतराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु एवं आयुर्वेद महासम्मेलन का आयोजन किया गयाउपरोक्त महा सम्मेलन में देश विदेश के 300 से अधिक ज्योतिष विद्वानों ने शिरकत की श्री गोपा विभिन्न ज्योतिष आयामों पर शोध कर चुके है गौरतलब है उपरोक्त ज्योतिष महा सम्मेलन में ज्योतिष वास्तु और आयुर्वेद के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई l