Movie prime

8 साल पहले सपना चौधरी ने स्टेज पर काटा बवाल, नीले सूट में बाल उड़ातीं डांसर ने गांव वालों को नाचने पर किया मजबूर, 113 मिलियन आए व्यूज

8 साल पहले का डांस आज भी जमकर वायरल हो रहा है।  बता दे की सपना चौधरी ने कुछ महीने पहले ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है और वो इस तरह से दूसरी बार मां बन गई हैं।
 
BOL TERE MITHE MITHE, BOL TERE MITHE MITHE ( OFFICIAL VIDEO SONGS ), SAPNA CHAUDHARY, सपना चौधरी का डांस, सपना चौधरी का डांस वीडियो, सपना चौधरी का डांस विडियो, sapna chaudhary dance video, sapna chaudhary video, sapna chaudhary ka gana, sapna chaudhary ka dance

Sapna Choudhary Viral Video : सपना चौधरी ने 8 साल पहले का डांस आज भी जमकर वायरल हो रहा है।  बता दे की सपना चौधरी ने कुछ महीने पहले ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है और वो इस तरह से दूसरी बार मां बन गई हैं।

 

सपना चौधरी के गानों से लेकर उनका डांस तक पहले से ही खूब वायरल होते हैं और अब तो उनके फैंस उन्हें देखने के लिए और भी ज्यादा बेताब है। सपना चौधरी का लगभग तीन साल पुराना गाना वायरल हो गया है। इसमें वो नीले रंग का सूट पहनकर नाच रही हैं और स्टेज पर खूब उछल रही हैं।Sapna Choudhary Video

हलके पिले और खुले बालों में सपना को देखकर चाहने वाले सीटियां बजा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में उनके लिए प्यार की भरमार हो गई है। जैसे-जैसे वो ठुमके लगाती हैं, वैसे ही उनके फैंस के दिल धड़कने लगते हैं। सपना के इस डांस वीडियो पर अब तक 113 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

गाने का टाइटल है- बोल तेरे मीठे मीठे। इस पर सपना के डांस ने बवाल काट दिया है। बता दे की इस गाने में सपना चौधरी ने 8 साल पहले महफ़िल लूटी थी।  जिसे आज भी देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो जाती है।  Sapna Choudhary Video