राजस्थान के चूरू जिले में बड़ी वारदात, 26 वर्षीय विवाहिता की गला रेतकर हत्या
घटना अल सुबह करीब चार बजे की है. विवाहिता का शव खून से लथपथ हालत में कमरे में पड़ा मिला. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
Churu Crime News: राजस्थान के चूरू से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जिले के सरदारशहर के गौशाला बास इलाके में रविवार अलसुबह एक बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। यहां एक 26 वर्षीय विवाहिता की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची।
आज सुबह कि घटना
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि घटना अल सुबह करीब चार बजे की है. विवाहिता का शव खून से लथपथ हालत में कमरे में पड़ा मिला. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
देवर पर लगा ये आरोप
जानकरी के अनुसार बता दे कि विवाहिता के पीहर पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना था परिजनों का दावा है कि शनिवार को भी देवर ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था, जिसकी शिकायत की गई थी. लेकिन आज सुबह उसने गला रेतकर हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार बता दे कि सुचना मिलते ही मोके पर पहुंची साथ ही FSL टीम भी घटनास्थल पर पहुंचने वाली है, जो घटनास्थल से सबूत जुटाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीँ घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले कि हर पहली से जाँच में जुटी है।