Movie prime

खेल-खेल में 5 साल के बच्चे की पांच में मिनट में निकली जान, राजस्थान के इस दर्दनाक हादसा 

घटना के वक्त बच्चे के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे. जैसे ही आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी, वे मौके पर पहुंचे. और घर में पड़े मासूम देवांशु के शव को देख कर पैरों तले जमीन खिसक गई. 
 
kotputli News,Kotputli,crime News,Rajasthan Crime News,Viratnagar,died by desi katta,5 year old kid pressed desi katta trigger,kotputli Rajasthan

Rajasthan News : राजस्थान में इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक बच्चे कि खेल खेल में जान चली गई।  जानकारी के अनुसार बता दे कि मामला राजस्थान के कोटपूतली जिले से है।  जहाँ विराटनगर इलाके के छितौली का बरड़ा गांव में 5 साल के मासूम की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के ौंसर बता दे कि 5 साल के मासूम देवांशु उर्फ ​​देवायुष की देसी पिस्तौल से खेलते समय गोली लगने से मौत हो गई.


जानकारी के मुताबिक, देवांशु घर पर अकेला खेल रहा था. इसी दौरान उसे घर में रखे एक बक्से में अवैध हथियार मिला. खेलते-खेलते उसने ट्रिगर दबा दिया और गोली सीधी उसकी कनपटी में जा लगी.  गोली लगते ही मासूम लहूलुहान होकर गिर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गईRajasthan News


घटना के वक्त बच्चे के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे. जैसे ही आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी, वे मौके पर पहुंचे. और घर में पड़े मासूम देवांशु के शव को देख कर पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद उन्होंने माता-पिता और पुलिस को घटना की सूचना दी. जिससे विराटनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.Rajasthan News