Movie prime

राजस्थान के इस नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने को लेकर आया बड़ा अपडेट, शरू हुआ ये काम 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की ओर से जारी टेंडर के अनुसार, पहले फेज के निर्माण कार्य में करीब 467.67 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की एयरसाइट का निर्माण कार्य होना था। इसमें रन-वे सहित एयर साइड से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य किए जाने थे। इसके लिए पहले एएआई ने टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रेल और टेंडर खोलने की अंतिम तिथि 17 अप्रेल निर्धारित की थी। 
 
राजस्थान के इस नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने को लेकर आया बड़ा अपडेट, शरू हुआ ये काम 

Rajasthan New Airport : राजस्थान के कोटा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट एयर साइट टेंडर जमा करवाने के लिए निर्धारित तिथि को रि-शेड्यूल किया गया है। इससे टेंडर जमा करवाने के लिए संवेदकों को अतिरिक्त समय मिल गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ये कदम 400 से अधिक संवेदकों की ओर से टेंडर कॉपी सब्मिट करने से पहले पूछे गए सवालों के जवाब देने के लिए उठाया है।

कोटा में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की ओर से जारी टेंडर के अनुसार, पहले फेज के निर्माण कार्य में करीब 467.67 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की एयरसाइट का निर्माण कार्य होना था। इसमें रन-वे सहित एयर साइड से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य किए जाने थे। इसके लिए पहले एएआई ने टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 11 अप्रेल और टेंडर खोलने की अंतिम तिथि 17 अप्रेल निर्धारित की थी। 

इसके बाद संवेदकों के विस्तृत जवाब बनाने में लगने वाले समय के चलते इसे बढ़ाकर टेंडर खोलने की तिथि बढ़ाकर 30 अप्रेल तक बढ़ाई गई। अब एक बार फिर टेंडर जमा करवाने की तिथि 7 मई कर दी है। टेंडर की टेक्निकल बिड 17 मई और फाइनेंशियल बिड 30 मई को खोली जाएगी। टेंडर की कॉस्ट भी अब 467.67 करोड़ के स्थान पर 430 करोड़ रुपए होगी।

400 संवेदकों की शंकाओं का कर रहे समाधान

कोटा एयरपोर्ट के एयर साइट के लिए टेंडर जारी होने के बाद देशभर के 400 से अधिक संवेदकों ने इस टेंडर को लेकर रूचि दिखाई है। संवेदकों की ओर से एयरपोर्ट पर एयर साइट कार्य को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी से टेंडर के बारे में आवश्यक जानकारियां मांगी हैं।

एएआई संवेदकों की ओर से मांगी गई जानकारियां तैयार कर उनकी शंकाओं के समाधान कर रहा है। संवेदक इसी के अनुसार टेंडर कॉपी पेश करेंगे। इसके बाद टेंडर खोलने के बाद संवेदक को एयर साइट का कार्य सौंपा जाएगा।

जुलाई से शुरू होगा काम

ऐसे में अब एयरपोर्ट पर एयरसाइट का काम जुलाई माह से शुरू होगा। इससे एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने के समय पर कुछ असर नहीं पड़ेगा। कोटा के नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान भरने का समय दिसम्बर 2027 निर्धारित किया गया है, जबकि एयरपोर्ट का काम जून 2027 में पूरा हो जाएगा। 

रन-वे की सीमा में आ रहे टॉवर को हटाने का काम शुरू


कोटा के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पर रन-वे की सीमा में आ रहे एकमात्र टॉवर को अस्थायी रूप से हटाकर रन-वे से दूर स्थापित करने का काम शुरू कर दिया गया। इसके बाद अन्य टॉवर्स को हटाने के साथ एक बार फिर इसे हटाकर अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। इसे एयरसाइट पर शुरू होने जा रहे काम के लिए अस्थायी तौर पर हटाया जा रहा है।