Rajasthan ACB Action: राजस्थान में ACB का बड़ा एक्शन, 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया रीडर और सफाईकर्मी
ACB Raid In Rajasthan : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की बूंदी जिले में टोंक और भीलवाड़ा ए. सी. बी. ने नैनवा एस. डी. एम. कार्यालय पर छापा मारा।
जिसमें SDM के पाठक सहित एक दलाल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। इस बीच आरोपी ने ए. सी. बी. के चंगुल से भागने की भी कोशिश की। लेकिन आरोपी ए. सी. बी. के जाल से बच नहीं सके।
50 हजार की रिश्वत की मांग
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की ए. सी. बी. की कार्रवाई ने नैनवा एस. डी. एम. कार्यालय में हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जा रहा है कि एस. डी. एम. अदालत में लंबित एक मामले में रोक लगाने के लिए पाठक बिचौलिये सफाईकर्मी के माध्यम से पीड़ित से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।
पीड़ित की शिकयत पर हुई करवाई
ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए टोंक ए. सी. बी. इकाई ने नैनवा उप-मंडल अधिकारी के वरिष्ठ सहायक (पाठक) के पद पर तैनात आरोपी मारुति नंदन और नैनवा हॉल में सफाईकर्मी दलाल लक्ष्मीकांत को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।