Rajasthan ACB Action: राजस्थान में देर रात एसीबी का तगड़ा एक्शन, 4500 रूपए र‍िश्‍वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा, इस एवज में मांगी थी घूस
Movie prime

Rajasthan ACB Action: राजस्थान में देर रात एसीबी का तगड़ा एक्शन, 4500 रूपए र‍िश्‍वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा, इस एवज में मांगी थी घूस 

 पटवारी ने मकान और ट्यूबवेल का मुआवजा देने की एवज में 7 हजार 5 सौ रुपए की मांग की थी. मुआवजा राशि का चेक बनाने पर 10% राशि की अलग से मांग की गई थी. इसके बाद ACB ने ये बड़ी कार्रवाई की है । 
 
देर रात एसीबी का बड़ा एक्शन, 4500 रूपए र‍िश्‍वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

Rajasthan ACB Action: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  प्रदेश में एसीबी ने पटवारी को र‍िश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मुआवजा देने के एवज में ACB ने ये बड़ा एक्शन किया है।  बता दे की  पटवारी ने मकान और ट्यूबवेल का मुआवजा देने की एवज में 7 हजार 5 सौ रुपए की मांग की थी. मुआवजा राशि का चेक बनाने पर 10% राशि की अलग से मांग की गई थी. इसके बाद ACB ने ये बड़ी कार्रवाई की है । 

 रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की प्रदेश के बारा जिले के छीपाबड़ौद में मंगलवार (22 अप्रैल) देर रात ACB ने कार्रवाई की. बिलेंडी पटवारी अश्विनी सिंह को 4 हजार 5 सौ रुपए की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों पकड़ा. 

ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में कार्रवाई हुई. ACB बारा डीएसपी प्रेमचन्द मीणा के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा. एसीबी ने श‍िकायत म‍िलने पर 16 अप्रैल को  सत्‍यापन कराया, ज‍िसमें आरोपी को 3 हजार रुपए द‍िए और 4500 रुपए बाद में देना तय हुआ. 22 अप्रैल रात को ट्रैप की कार्रवाई की गई. आरोपी से 4500 रुपए  की रिश्वत प्राप्त करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. ACB Action

 श‍िकायत मिलने पर ACB ने लिया एक्शन 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की ACB चौकी बारा को शिकायत म‍िली. श‍िकायतकर्ता ने बताया क‍ि गांव सुखनेरी परवन डूब क्षेत्र में आता है, जिसमें परिवादी के मकान और मकान के बाहर लगे ट्यूबवेल का मुआवजा दिलवाने की एवज में पटवारी अश्वनी सिंह 7 हजार 5 सौ की रिश्वत मांग रहा है. शिवराज मीणा उप महानिरीक्षक पुलिस रेंज कोटा के सुपरविजन में एसीबी चौकी बारा प्रेमचंद मीणा पुलिस उप अधीक्षक ने आरोपी अश्वनी सिंह पटवारी को परिवादी से ₹4500 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. ACB Action