Movie prime

 राजस्थान में ACB का बड़ा एक्शन! ASI ने की थी 70000 की डील,  5000 के लालच ने रंगें हाथ करा दिया ट्रैप

थाने में दर्ज एक मुकदमे से नाम हटाने के बदले उनसे रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायत के अनुसार, परिवादी पहले ही 65 हजार रुपये दे चुके थे, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी ने वाहन जब्त होने का हवाला देकर उसे छुड़वाने के एवज में 5 हजार रुपये और मांग लिये. यानी कुल 70 हजार रुपये रिश्वत लेने की डील थी.
 
ACB Raid,ACB Action,ACB Raid in Jaipur,ACB Arrest ASI,Rajasthan News,Jaipur Gramin ACB Raid,Rajasthan Police ASI Arrest

Rajasthan ACB Action: राजस्थान की राजधानी जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की मामला जयपुर ग्रामीण के चौमूं में स्थित गोविंदगढ़ थाने का है जहाँ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने के ASI शंकरलाल मीणा को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

70 हजार की हुई डील

जानकारी के अनुसार बता दे की एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि पांच दिन पहले कुछ परिवादी एसीबी कार्यालय पहुंचे थे और शिकायत दर्ज कराई थी. 

बताया जा रहा था कि गोविंदगढ़ थाने में दर्ज एक मुकदमे से नाम हटाने के बदले उनसे रिश्वत मांगी जा रही है. शिकायत के अनुसार, परिवादी पहले ही 65 हजार रुपये दे चुके थे, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी ने वाहन जब्त होने का हवाला देकर उसे छुड़वाने के एवज में 5 हजार रुपये और मांग लिये. यानी कुल 70 हजार रुपये रिश्वत लेने की डील थी.Rajasthan ACB Action

  शिकायत का सत्यापन करवाने पर एएसआई शंकरलाल मीणा का नाम सामने आया.

 ACB ने रंगें हाथ पकड़ा ASI 
जानकारी के अनुसार बता दे की सत्यापन के बाद बुधवार (13 अगस्त) को एसीबी की टीम ने योजना बनाकर ASI शंकर लाल मीणा को ट्रैप किया. उसे रिश्वत लेते हुए रंगें हाथ  गिरफ्तार किया है. 

बता दे की अब आरोपी ASI से पूछताछ की जा रही है. जबकि आगे की कार्रवाई भी की जाएगी. बताया जा रहा है कि ASI के अन्य ठिकानों को भी ACB अब खंगालेगी, जिसमें कई बड़े राज सामने आ सकते है। Rajasthan ACB Action