New Railway Line : राजस्थान में 17 साल बाद नई रेलवे लाइन का काम हुआ शरू, 223.44 किमी का ये ट्रैक घटा देगा जोधपुर की दुरी
Rajasthan New Railway Line Project : रेलवे विभाग द्वारा राजस्थान की रेलवे लाइनों सुपरफास्ट बनाया जा रहा है। 17 साल पहले विभाग द्वारा समदड़ी-भीलड़ी वाया जालोर तक रेलवे लाइन को बनाया गया था, लेकिन अब यह लाइन बूढ़ी हो चुकी है और 130 से ज्यादा की स्पीड से चलने वाली सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों को भी इस रुट पर 100 की स्पीड पर चलाया जा रहा है। इसके कारण यात्रियों को ट्रेन में ज्यादा सफर करना पड़ रहा है।
रेलवे विभाग ने 223.44 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को बदला जा रहा है। इसके बाद इस रेलवे ट्रैक पर एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन 130 से ज्यादा की स्पीड से चल पाएगी और मालगाड़ी में भी ज्यादा लोड लेकर गाड़ी हाईस्पीड से जा सकेगी।
शुरुआत में इस रेलवे लाइन पर मीटर गेज लगाए गए है, जिनकी भार लेने की क्षमता कम थी लेकिन 2008 में रेलवे विभाग द्वारा इस रेलवे ट्रैक पर ब्रॉडगेज लगा दिए थे, लेकिन अब इससे भी मजबूत गेज लगाए जा रहे है।
इसके अलावा पूरे रेल प्रोजेक्ट के तहत आने वाली सभी रेलवे फाटक को हटाया जाएगा। उसकी जगह पर अंडरपास व ओवरब्रिज बनाए जा रहे है।
सफर में 70 मिनट लगेंगे कम
रेलवे विभाग के अनुसार हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बनने के बाद समदड़ी से भीलड़ी तक के सफर में लगने वाले समय में कटौती हो जाएगी। नई लाइन बनने के बाद ट्रेन 100 की बजाए 130 की स्पीड से चलेगी। इसके बाद लगभग 70 मिनट की कमी आ जाएगी। इसी तरह जोधपुर से जालोर जाने के लिए ट्रेन द्वारा करीब ढाई घंटे का समय लगता है, नई लाइन बनने के बाद इसमें 30 मिनट कम समय लगेगा।
26 किलोमीटर की बिछ चुकी है रेलवे लाइन
रेलवे विभाग के अनुसार 223.44 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को नए सिरे से बदलना है। रेलवे की तकनीकी टीम इस काम को तेजी से कर रही है। पहले चरण में रेलवे विभाग की टीम ने समदड़ी से मोकलसर तक 26 किलोमीटर तक नई लाइन को बिछाया जा चुका है। इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में रेलवे विभाग द्वारा एक साल का समय लगेगा। रेलवे विभाग के अनुसार पहले इस ट्रैक पर 500 जीएमटी के आसपास लोड गुजर सकता है, लेकिन लाइन बिछने के बाद ट्रैक की रनिंग क्षमता 525 जीएमटी हो जाएगी। एक जीएमटी 10 लाख टन के बराबर होता है।
लाइन के दोनों तरफ लगेगी सुरक्षा जाली
समदड़ी से भीलड़ी तक रेलवे लाइन ट्रैक का सफर को सुरक्षित व आसान बनाया जाएगा। जहां पूरी रेलवे ट्रैक को बदला जा रहा है। वहीं इस रेलवे लाइन पर ट्रेन गुजरते समय पशुओं को रोकने के लिए सुरक्षा जाली लगाई जाएगी। यह सुरक्षा जाली लगने के बाद रेलवे लाइन के आसपास के लोगों के लिए भी सुरक्षा रहेगी और रेलवे लाइन को पार करते समय हादसा नहीं होगा।