Movie prime

खबर के बाद हरकत में प्रसाशन,जैसलमेर के पीएमओ को त्वरित प्रभाव से जयपुर सेवाएं देने के आदेश 

 
,,
THE BIKANER NEWS:-जैसलमेर (कैलाश बिस्सा),स्वर्णनगरी में बदहाली के आशु बहा रहा स्वर्णनगरी का एक मात्र राजकीय जवाहिर चिकित्सालय विगत एक सप्ताह  पूर्व द बीकानेर न्यूज ने प्रमुखता से मय वीडियो प्रकाशित कर राजस्थान सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था राज्य सरकारएवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट   किया  था तत्काल प्रभाव से जैसलमेर जवाहिर चिकित्सालय के पीएमओ को जयपुर में चिकित्सा सेवा देने के आदेश मुख्यालय  जयपुर में  हो  चुके है 

खबर प्रकाशित होने के पश्चात प्याऊ में वाटर कुलर लग चुके है जो चालू अभी होने शेष है जैसलमेर की आम जन की आवाज द बीकानेर न्यूज को आम जन आभार व्यक्त कर रहा है हमारे प्रतिनिधि को फोन करके समस्याएं बता रहे है।