Weather Alert : राजस्थान के बीकानेर संभाग सहित यहाँ जारी हुआ भीषण गर्मी का अलर्ट, जानें आज प्रदेश में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Alert : राजस्थान में हल्की राहत के बाद अब एक बार फिर गर्मी का कहर शरू होने वाला है। बता दे की दो दिन पहले हु ओलावर्ष्टि और बारिश ने जहां किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीँ अब प्रदेश में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी हो गया है।
राजस्थान में मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, प्रदेश एक बार फिर गर्मी की चमेट में आने वाला है। बता दे की राजस्थान में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक दो दिन बाद यानी 14 अप्रैल से 16 अप्रैल एक बार फिर गर्मी का दौर शरू होने जा रहा है।
राजस्थान तापमान में दिखेगी बढ़ोतरी
हलकी ठंडक के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बता दे की प्रदेश में अब एक बार फिर मौसम की मार से गर्मी का अटैक शरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
आज राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा साथ ही तेज हवाएं चल सकती है। वहीँ जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के अलग-अलग हिस्सों हल्की आंधी और बारिश के आसार नजर आ रहे है। उधर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। कई छेत्रों में शाम तक हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है।
14 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान में लू का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 14 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में लू चलेगी। 16 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है।