अगले 72 घंटे तक इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
मौसम विभाग ( IMD) के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और इसके आसपास के इलाके में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और इसके प्रभाव के कारण आगामी एक सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में मानसून के पुनः सक्रिय होने की संभावना है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून का कहर एक बार फिर शरू हो चुका है। कई जिलों में रातभर जमकर बारिश हुई। वहीँ प्रदेश में आज सुबह कई जिलों में ठंडक का एहसास होने लग गया। क्योंकि कई जिलों के तापमान में गिरावट देखी गई है। गुरुवार को जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, सीकर, भीलवाड़ा, बूंदी, पाली, जालोर, बारां सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई. मौसम विभाग ( IMD) के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और इसके आसपास के इलाके में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और इसके प्रभाव के कारण आगामी एक सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में मानसून के पुनः सक्रिय होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों के मौसम का हाल
वहीं, बृहस्पतिवार सुबह तक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के शेरगढ़ में 97 मिलीमीटर हुई. Rajasthan Weather Update
राजस्थान में तापमान
तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 25.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर में 28.0 डिग्री,, गुरुवार को अजमेर में 23.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.4 डिग्री, जयपुर में 23.1 डिग्री, पिलानी में 25.6 डिग्री, जैसलमेर में 29.3 डिग्री, जालौर में 26.3 डिग्री, सिरोही में 20.8 डिग्री, करौली में 26.8 डिग्री और दौसा में 25.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
आज राजस्थान के 4 जिलों में अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य में शुक्रवार को भी 4 जिलों (उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.इसके अलावा राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाके भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, अलवर ,सवाई माधोपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और गंगानगर जिलों के आसापास के इलाके शामिल है.Rajasthan Weather Update
राजस्थान 29 तक भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश होने वाली है। बता दे की IMD अपडेट के अनुसार दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी भागों में आगामी तीन-चार दिनों में कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश जारी रहने तथा शेष भागों में ज्यादातर स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 22 से 29 अगस्त के दौरान बारिश होने की संभावना .