बीकानेर चलती ट्रेन में चाकू से हमला कर सेना के जवान की हत्या
Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि चलती ट्रेन में सेना के जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना लूणकरणसर से बीकानेर स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की सोमवार सुबह की है। मामले में रेलवे पुलिस ने कुछ ट्रेन अटेंडेंट को हिरासत में लिया है।
RPF थाना बीकानेर के SHO आनंद कुमार ने बताया- साबरमती एक्सप्रेस में सेना का जवान जिगर कुमार चौधरी फिरोजपुर (पंजाब) से सवार हुआ था। उसे साबरमती (गुजरात) पहुंचना था। रास्ते में लूणकरणसर और बीकानेर के बीच उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया।
दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। युवकों ने जिगर कुमार के शरीर पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसका काफी खून बह गया। डिब्बे में खून ही खून हो गया। जिगर कुमार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। शव मॉर्च्युरी में रखा गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। Rajasthan News
झगड़ा करने वाले फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने रेलवे के कुछ संविदा अटेंडेंट को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि अटेंडेंट के साथ ही सेना के जवान का झगड़ा हुआ था।
थानाधिकारी आनंद कुमार ने बताया- फिलहाल पूछताछ की जा रही है। चाकू किसने मारा, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।
साबरमती एक्सप्रेस के जिस एसी कोच (डिब्बे) में जवान को चाकू मारा गया, उसे सील कर दिया है। यात्रियों को दूसरे डिब्बे में शिफ्ट किया है। इस डिब्बे में आरपीएफ के जवान यात्रा कर रहे हैं। Rajasthan News
ट्रेन जैसे ही जोधपुर पहुंचेगी, वैसे ही वहां से FSL की टीम भी ट्रेन में रहेगी। चूंकि ट्रेन को रोका नहीं जा सकता था, इसलिए जवानों को इसी ट्रेन में रवाना किया गया है।Rajasthan News

