Movie prime

नेबरगुड थीम पर आर्ट ऑफ गिविंग का कार्यक्रम सम्पन्न , अधिवक्ता कांता राजपुरोहित ने दिया अच्छे पड़ोसियों का संदेश

 
,,
THE BIKANER NEWS.कैलाश बिस्सा। जोधपुर l राजस्थान हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर में राज्य के आर्ट ऑफ गिविंग ब्रांड एंबेसेडर हरीश कुमार ने अधिवक्ता कांता राजपुरोहित के सानिध्य में नेबरगुड थीम पर आर्ट ऑफ गिविंग के कार्यक्रम का आयोजन किया। ब्रांड एंबेसेडर हरीश कुमार द्वारा आर्ट ऑफ गिविंग की 12वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस वर्ष की थीम नेबरगुड को लेकर जागरूक कर डॉ अच्युत सामंता की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने कैसे 5,000 से एक छोटे से संस्थान से कीट विश्वविद्यालय की स्थापना की। कार्यक्रम के दौरान कीट,किस, कीम्स और आर्ट ऑफ गिविंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि किस विश्वविद्यालय में 40,000 बच्चे पढ़ते है उनका खाना ,पीना,रहना,खेलना कूदना सब कुछ निःशुल्क में दिया जाता है। इस वर्ष की थीम नेबरगुड पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारा पड़ोसी कैसा होना चाहिए ?पड़ोसी के साथ अच्छे संबंध रखने चाहिए ,जीवन में पड़ोसी का बहुत महत्व होता है l जहां पड़ोसी काम आता है , वहां अन्य कोई काम नहीं आता l तत्पश्चात अधिवक्ता किशन मेघवाल व अधिवक्ता कांता राजपुरोहित ने भी पड़ोसियों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए l कार्यक्रम में अधिवक्ता धर्मेंद्र सुराणा अधिवक्ता श्यामसिंह गादेरी अधिवक्ता बुद्धाराम चौधरी अधिवक्ता गणपत इन्दलिया अधिवक्ता कन्हैया लाल अधिवक्ता संजय जोया अधिवक्ता दिलीप बारूपाल अधिवक्ता मोना सोलंकी अधिवक्ता सिद्धार्थ राज, अधिवक्ता चंद्रवीर सहित कई अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।