Movie prime

बजट से पहले मुख्यमंत्री करेंगे कर्मचारी संगठनों से संवाद, महासंघ रखेगा कर्मचारियों की मांगें

 
,,
जयपुर, 8 जनवरी।अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रदेश अध्यक्ष श्री केसर सिंह चंपावत ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से दूरभाष द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि कल 9 जनवरी को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री महोदय की अध्यक्षता में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के साथ बजट-पूर्व चर्चा एवं संवाद आयोजित किया जाएगा।
इस बैठक में कर्मचारियों के हितों से जुड़े विषयों पर सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे तथा विभिन्न कर्मचारी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री केसर सिंह चंपावत के नेतृत्व में महासंघ के विभिन्न घटक संगठनों के प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे।
महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री इंद्र विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि बैठक में भाग लेने हेतु कर्मचारी प्रतिनिधि आज ही जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कर्मचारियों की लंबित समस्याओं एवं आगामी बजट से संबंधित सुझावों को लेकर महासंघ की ओर से एक विस्तृत प्रस्ताव पत्र तैयार कर मुख्यमंत्री महोदय को प्रस्तुत किया जाएगा।
महासंघ ने मुख्यमंत्री द्वारा बजट से पूर्व कर्मचारियों से संवाद की इस पहल को कर्मचारियों के हित में एक सकारात्मक और स्वागत योग्य कदम बताया है।