राजस्थान में इन किसानों को 2 लाख रुपये देती है भजनलाल सरकार, जानें किसे मिलता है लाभ?
PM फसल बीमा योजना का फायदा तो राजस्थान के किसानों को मिल ही रहा है। लेकिन आज आपको एक ऐसी योजना के बारे में बतायेंगें जिसके बारे में शायद आपने कम सूना है। क्योंकि यह योजना कास्तकार किसानों के लिए काफी ज्यादा काम कि है।
Rajasthan mukhyamantri krisham sathi sahayata yojana : बता दे कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार अक्सर किसानों के लिए विभिन्न योजना चलाती है और उनका लाभ देश के किसानों को देती है। जैसे PM किसान सम्मान निधि योजना, PM फसल बीमा योजना का फायदा तो राजस्थान के किसानों को मिल ही रहा है। लेकिन आज आपको एक ऐसी योजना के बारे में बतायेंगें जिसके बारे में शायद आपने कम सूना है। क्योंकि यह योजना कास्तकार किसानों के लिए काफी ज्यादा काम कि है।
संकट के समय किसानों को 2 लाख कि साहयता
बता दे कि इस योजना का लाभ राजस्थान उस समय देती है जब किसान पर कोई संकट आता है। उदहारण के लिए आपको समझा दे तोखेतो में काम करने से लेकर मंडी में फसल बेचने तक अगर किसान दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो सरकार की ओर से 2 लाख रुपये तक की मदद की जाती है।
इस योजना के तहत दिव्यांगता से लेकर मृत्यु की स्थिति में मदद करने का प्रावधान है। राजस्थान सकरार द्वारा इस योजना को मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना का नाम दिया गया है।
मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना की पात्रता
मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना का कौन ले सकता है लाभ
मंडी समिति से लाइसेंस प्राप्त श्रमिक
मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के लिए आवेदन
- आवेदन के लिए पहले SSO Registration Page पर लॉगिन करना होगा
- ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं और Register के विकल्प पर क्लिक करें
- आप जन-आधार नंबर और गूगल के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं
- जन आधार नंबर भरें और Next बटन पर क्लिक करें
- अब ओटीपी बटन पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए ओटीपी को भरें
- अगर आप गूगल से लॉगिन करना है तो अपना gmail id लिखें और पासवर्ड बनाएं
मोबाइल नंबर लिखें और रजिस्टर कर दें
मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना का उद्देश्य
किसानों, खेतों में काम करने वाले मजदूरों, मंडी श्रमिकों या कृषि से जुड़े अन्य काम में लगे लोगों को मुश्किल घड़ी में आर्थिक मदद करना