राजस्थान में भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन,12 कर्मचारी को किया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला
Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) में सामने आई अनियमितताओं पर सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है. 2 डॉक्टर सहित 12 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
कुल 12 कर्मचारियों पर गिरी गाज
यही वजह है कि शिक्षा, गृह, जल संसाधन, वाणिज्यिक कर, पुलिस और अन्य विभागों के कुल 12 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. जिन एलोपैथिक व आयुर्वेदिक डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उन पर अनावश्यक दवाएं लिखने, बिना जांच इलाज करने और फर्जी प्रिस्क्रिप्शन जारी करने के आरोप हैं.
बार बार मिल रही थी शिकायत
जानकारी के अनुसार बता दे की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि लंबे समय से योजना में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं. वित्त विभाग के ऑडिट में भी कई अनियमितताएं पकड़ में आईं. इसके आधार पर चूरू के शिवम ड्रग स्टोर, सीकर के गुरु कृपा अस्पताल व न्यू इंडिया मेडिकल स्टोर और नागौर की सहकारी मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड (मुंडवा) की एक दुकान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. Rajasthan News
इन कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज
स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 3 फार्मेसी स्टोर और एक अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसके साथ ही 2 डॉक्टर सहित 12 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं 473 अन्य कर्मचारियों और 8 एलोपैथिक और 2 आयुर्वेद डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी हैRajasthan News.