भरतपुर की होगी कायाकल्प, 670 करोड़ से बनेगा रोड-ड्रेनेज नेटवर्क
Movie prime

भरतपुर की होगी कायाकल्प, 670 करोड़ से बनेगा रोड-ड्रेनेज नेटवर्क

शहर व बाहरी एरिया सड़क व ड्रेनेज का होगा सुधार

 
bharatpur news

Rajasthan News: राजस्थान सरकार की तरह से भरतपुर की कायाकल्प करने की योजना बनाई है। योजना के तहत भरतपुर शहर व बाहरी एरिया सड़क व ड्रेनेज का सुधार होगा। 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में भरतपुर विकास प्राधिकरण ने 670 करोड़ रुपए की लागत से भरतपुर के से सड़क व ड्रेनेज नेटवर्क का दायरा बढ़ाने की तैयारी की है। इसके तहत कई मॉडल रोड तैयार होगी, साथ ही बड़ी सेक्टर सड़कों के जरिए शहर के अंदरुनी हिस्से को बाहरी क्षेत्र से जोड़ा जाएगा।

भरतपुर विकास प्राधिकरण काम यह कराएगा और लोन चुकाने की गारंटी सरकार लेगी। कॉमर्शियल इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट से लेकर ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को लेकर भी कवायद चल रही है।

 इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (एनसीआरपीबी) से 670 करोड़ रुपए का लोन ले रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स में बजट घोषणा के काम भी हैं। बताया जा रहा है के मुख्यमंत्री ने नगरीय विकास विभाग को इन प्रोजेक्ट्स को गति देने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मुख्य नगर नियोजक (एसीआर) राजेश तुलारा ने योजना बोर्ड को 16 अप्रेल को प्रस्ताव भेज दिया।

महायज्ञ को रोडवेज ने ऊलूपुरा पर बनाया अस्थाई बस स्टैण्ड:
गांव ऊलूपुरा के आनंद आश्रम पर 4 मई से आयोजित होने वाले 5121 कुंडीय रुद्र महायज्ञ के लिए राज्य सरकार के रोडवेज विभाग ने एक महीने के लिए गांव ऊलूपुरा को अस्थाई बस स्टैंड घोषित किया है।

आनंद आश्रम के महन्त शोभानन्द भारती ने बताया कि महवा एवं खेडली मोड के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर स्थित ग्राम ऊलुपुरा (कमालपुरा) में 5121 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन 4 मई से किया जा रहा है।

मांग पर रोडवेज प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिनांक 1 मई से 30 मई तक महवा एवं खेडली मोड मार्ग पर आने व जाने वाली सभी साधारण एवं द्रुतगामी बसों के लिए ग्राम ऊलुपुरा (कमालपुरा) को अस्थाई बस स्टैण्ड घोषित किया गया है। जिस पर सभी बसें रुक कर जाएंगी। यह आदेश राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुयालय जयपुर के महाप्रबंधक (यातायात) मनोज कुमार बंसल की ओर से जारी किया गया है।