BIG BREAKING-इन्तजार की घडिया हुई समाप्त,इस दिन जारी होगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट
10 th CLASS RESULT राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कल, 28 मई (दोपहर) को RBSE 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित करेगा ।जाकारी के अनुसार RBSE 10वीं रिजल्ट 2025 कल शाम 5 बजे घोषित होगा। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जाएगी। आधिकारिक घोषणा के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करके अपना RBSE कक्षा 10 परिणाम 2025 देख सकते हैं ।
गौरतलब है कि इस वर्ष RBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं। अब सभी छात्र-छात्राएं अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
RBSE 10th Result 2025: करीब 11 लाख छात्रों का इंतजार खत्म
इस परिणाम की घोषणा के साथ ही करीब 11 लाख छात्रों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार समाप्त हो जाएगा। छात्र-छात्राएं अपने अंकों और पास स्टेटस को लेकर बेहद उत्साहित हैं। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड पहले ही कक्षा 12वीं (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) के परिणाम 22 मई 2025 को जारी कर चुका है।