Movie prime

Bikaner Airport : त्योहारी सीजन में बीकानेर को बड़ा तोहफा, हर मंगलावर और गुरवार को उड़ेगी इन शहरों के लिए फ्लाइट, जारी हुआ नया शेडूअल 

लम्बे समय के इन्तजार के बाद अब खत्म हो गया है।  जानकारी के अनुसार बता दे कि बीकानेर शहर के नाल एयरपोर्ट से दिल्ली और जयपुर जैसे बड़े शहरों का सफर अब आसान होने वाला है.
 
delhi Flight,Bikaner Flights to Delhi,Bikaner Flights to Jaipur,Flights,bikaner news,jaipur,rajasthan,बीकानेर से जयपुर और दिल्ली की उड़ान

Bikaner to Jaipur-delhi Flight Shedual : बीकानेर समेत राज्य के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि लम्बे समय के इन्तजार के बाद अब खत्म हो गया है।  जानकारी के अनुसार बता दे कि बीकानेर शहर के नाल एयरपोर्ट से दिल्ली और जयपुर जैसे बड़े शहरों का सफर अब आसान होने वाला है. पिछले लम्बे समय से ठप पड़ी एलाइन्स एयर की बीकानेर-जयपुर-दिल्ली फ्लाइट सेवा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है.


लोगों को मिला त्योहारी सीजन का तोहफा 

अधिक जानकरी के लिए बता दे कि एलाइन्स एयर ने इस सेवा की आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि अब यह रूट नए शेड्यूल और टाइम टेबल ( Bikaner Airport Shedual) के अनुसार संचालित किया जाएगा. आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक हवाई यात्रा का अनुभव मिल सकेगा.

गौरतलब है कि जून-2025 के आखिरी सप्ताह से एलाइन्स एयर की उड़ानें नियमित रूप से संचालित नहीं हो रही थीं. इससे न केवल स्थानीय यात्रियों को, बल्कि छात्रों, व्यापारियों और पर्यटकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब कम्पनी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है.


बीकानेर से यह रहेगा शेडूअल 
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि एलाइन्स एयर की सेवा सप्ताह में दो दिन-मंगलवार और गुरुवार को संचालित होगी. 

  • मंगलवार को फ्लाइट संख्या-833 दोपहर 3:45 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होगी और शाम 4:50 बजे जयपुर पहुंचेगी.
  •  फिर शाम 5:15 बजे जयपुर से उड़ान भरते हुए फ्लाइट शाम 6:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
  •  इसी दिन फ्लाइट संख्या 834 शाम 6:55 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए रवाना होगी, जहां रात 8:10 बजे जयपुर पहुंचेगी. 
  • इसके बाद जयपुर से 8:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होकर ये रात 9:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

गुरुवार को फ्लाइट संख्या 833 दोपहर 1:35 बजे जयपुर से उड़ान भरकर 2:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी. 

गुरुवार को ही फ्लाइट संख्या 834 दोपहर 3:15 बजे बीकानेर से रवाना होकर शाम 4:35 बजे जयपुर पहुंचेगी और फिर शाम 5 बजे जयपुर से दिल्ली रवाना होकर शाम 6:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी.


जानकरी के अनुसार बता दे कि इस उड़ान के शुरू होने से ना केवल समय की बचत करेगा, बल्कि बीकानेर के राष्ट्रीय राजधानी ( Bikaner To Delhi) से जुड़ने से व्यापारिक लाभ भी होगी. ऐसे में व्यापर को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को नए नए रोजगार के अवसर मिलेंगें