Movie prime

Bikaner Airport : बीकानेर को मिली बड़ी ख़ुशख़बरी! ट्रैन से भी सस्ता हुआ हवाई सफर, बस इतने रूपए में पहुंच जायंगें  जयपुर

यह किराया न केवल एसी फर्स्ट क्लास के किराए से काफी कम है, बल्कि एसी 2 टियर के किराए के आसपास ही है. जहां ट्रेन से जयपुर पहुंचने में 6 घंटे तक का समय लगता है, वहीं हवाई जहाज से यह दूरी सिर्फ एक घंटे में पूरी की जा सकती है.Bikaner Airport

 
Alliance Air Bikaner,Bikaner Airport News,Bikaner Jaipur Flight,Air Travel Now Cheaper Than Train,Rajasthan News,Rajasthan,Bikaner,Bikaner Delhi Flight,Delhi Jaipur Flight,Alliance Air Resumes Bikaner Flights,Bikaner-Jaipur Flight Schedule,Bikaner-Jaipur Flight Ticket Price,

Bikaner Airport Shedual: अधिक जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान के बीकानेर जिले में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुस्कबृ इस वक्त सामने आ रही है. अब बीकानेर से जयपुर और दिल्ली का हवाई सफर ट्रेन से भी सस्ता और तेज हो गया है. एलाइन्स एयर (Alliance Air) 9 सितंबर से बीकानेर-जयपुर-दिल्ली के लिए अपनी हवाई सेवा फिर से शुरू कर रही है, जिससे यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत होगी. 

 

एलाइन्स एयर ने बीकानेर से जयपुर का किराया सिर्फ 1260 रुपये रखा है. यह किराया न केवल एसी फर्स्ट क्लास के किराए से काफी कम है, बल्कि एसी 2 टियर के किराए के आसपास ही है. जहां ट्रेन से जयपुर पहुंचने में 6 घंटे तक का समय लगता है, वहीं हवाई जहाज से यह दूरी सिर्फ एक घंटे में पूरी की जा सकती है.Bikaner Airport

 

यह हवाई सेवा बीकानेर के व्यापारियों, उद्योगपतियों और छात्रों के लिए एक बड़ा फायदा साबित होगी. बीकानेर अपने भुजिया, नमकीन और ऊन-उद्योग के लिए प्रसिद्ध है. इन व्यवसायों से जुड़े लोगों को अक्सर व्यापार के सिलसिले में जयपुर या दिल्ली जाना पड़ता है. पहले रेल या सड़क मार्ग से यात्रा करने में काफी समय लगता था, जिससे उनकी उत्पादकता पर असर पड़ता था. अब कारोबारी कम समय में अपनी यात्रा पूरी करके उसी दिन वापस लौट सकेंगे.Bikaner Airport

नया फ्लाइट शेड्यूल और किराया


 

एलाइन्स एयर ने यह सेवा सप्ताह में दो दिन – मंगलवार और गुरुवार को शुरू करने का फैसला किया है.

  • मंगलवार: दिल्ली से फ्लाइट 15:45 बजे चलेगी, जो जयपुर होते हुए 18:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी. वापसी में, बीकानेर से फ्लाइट 18:55 बजे रवाना होकर जयपुर और फिर 21:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
  • गुरुवार: जयपुर से फ्लाइट 13:35 बजे उड़ान भरेगी और 14:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी. वापसी की उड़ान 15:15 बजे बीकानेर से चलकर जयपुर और फिर दिल्ली जाएगी.

हवाई और ट्रेन किराए की तुलना

  • ट्रेन (एसी फर्स्ट क्लास): ₹1645
  • हवाई जहाज (बीकानेर-जयपुर): ₹1260
  • ट्रेन (एसी 2 टियर): ₹990