Movie prime

बीकानेर संभाग: भाजपा नेता से कैदी ने मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, अब जेलर तुरंत प्रभाव से सस्पेंड

जेलर कुलदीप सिंह को तुरंत निलंबित कर दिया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही सादुलशहर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की. श्रीगंगानगर की एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि रंगदारी की कॉल ट्रेस होते ही पुलिस ने तत्काल प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया और दोनों आरोपियों को सीकर जेल से गिरफ्तार कर लिया. 
 
Sri Ganganagar,Sikar Jailer Suspended,Manpreet Singh,Rajasthan Jail Security,Rajasthan Police,Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर संभाग के  श्रीगंगानगर जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  जानकारी के अनुसार बता दे कि सादुलशहर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़ से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. जब इस मामले कि छानबीन कि गई तो हैरान कर देने वाली बात सामने आई। क्योंकि हर कोई तब हैरान रह गया जब उन्हें पता लगा कि यह फिरौती बाहर से नहीं बल्कि जेल से मांगी गई।  जिसके बाद बड़ा एक्शन लिए गया और तुरंत प्रभाव से जेलर को सस्पेंड कर दिया। 

 

जेल में लगे फ़ोन का इस्तेमाल 

जानकारी के अनुसार बता दे कि पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप खीचड़ को फोन पर धमकी दी गई थी. जांच में पता चला कि यह कॉल सीकर जेल में बंद मनप्रीत सिंह उर्फ मणी ने की थी. कॉल करने के लिए उसने जेल में लगे STD PCO का इस्तेमाल किया था. इस षड्यंत्र में उसका साथी सुनील उर्फ जेंटर भी शामिल था. दोनों पहले से ही अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं. यह सुरक्षा में एक बड़ी चूक है कि कैदी जेल के नियमों को तोड़कर इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे पा रहे हैं. 


जेलर सस्पेंड तत्काल वारंट जारी 


वहीँ अधिक जानकरी के लिए बता दे कि इस गंभीर मामले को देखते हुए, सीकर जेल के जेलर कुलदीप सिंह को तुरंत निलंबित कर दिया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही सादुलशहर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की. श्रीगंगानगर की एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि रंगदारी की कॉल ट्रेस होते ही पुलिस ने तत्काल प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया और दोनों आरोपियों को सीकर जेल से गिरफ्तार कर लिया.