बीकानेर: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खेत से 5650 अफीम के पौधे जब्त

Bikaner News : पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार बता दे की अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हजारों अफीम के पौधे जब्त किए है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस ने की है।
पुलिस टीम ने आईजी बीकानेर और एसपी बीकानेर के निर्देशों पर कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने थानाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए हजारों अफीम के पौधे जब्त किए है।Bikaner News
इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि लाडू खां के लड़के हाकम खां ने चक 09 डीओबीबी रोही माणकासर में अपने खेत में अफीम की खेती कर रखी है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हुई।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत में तलाशी ली तो गेंहू,ख्सरसों की फसल के बीच में अफीम की खेती मिली।Bikaner News
135 किलो है वजन
पुलिस ने मौके से 5650 हजार पौधे जब्त किए है। जिनका वजन 135 किलो है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी आलोक सिंह,राकेश कुमार, डालूराम,हरिराम,रामकुमार,भगवानाराम,हड़मानराम,नवनीत कुमार, जोगेन्द्र शामिल रहे।Bikaner News