Movie prime

बीकानेर-दिल्ली वंदेभारत रेल का अब श्रीडूंगरगढ़ में भी होगा ठहराव, विरोध के बाद जारी किया नया शेड्यूल 

 
बीकानेर-दिल्ली वंदेभारत रेल का अब श्रीडूंगरगढ़ में भी होगा ठहराव, विरोध के बाद जारी किया नया शेड्यूल जारी किया

Bikaner-Delhi Vanderat Bharat Rail : बीकानेर से दिल्ली केंट तक चलने वाली वंदे भारत रेल का उद्घाटन तो 25 सितम्बर को होगा, लेकिन इसे आम यात्रियों के लिए 28 सितम्बर से शुरू किया जाएगा। रेलवे ने नया शेड्यूल जारी करते हुए श्रीडूंगरगढ़ में भी दो मिनट के ठहराव को स्वीकृति दे दी है। अब बीकानेर जिले के बीकानेर और श्रीडूंगरगढ़ दो स्टेशन पर ये गाड़ी रुकेगी और दोनों स्टेशनों पर 25 सितम्बर को उद्घाटन समारोह होगा।

रेलवे की ओर से जारी नया शिड्यूल इस आदेश में है। जिसे भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी ने जारी किया है।

रेलवे की ओर से जारी नया शिड्यूल इस आदेश में है। जिसे भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी ने जारी किया है।

बीकानेर से दिल्ली केंट तक पहुंचने में ये रेल 6 घंटे और 20 मिनट का समय लेगी। 447 किलोमीटर की ये यात्रा 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पूरी होगी।Bikaner-Delhi Vanderat Bharat Rail 

वंदे भारत के लिए जारी नए शेड्यूल में भी इसके बीकानेर से रवानगी का समय सुबह पांच बजकर चालीस मिनट ही है।

खास बात ये होगी कि एक ही दिन में दिल्ली जाकर कोई भी व्यक्ति वापस आ सकता है।

इस बीच यात्री पौने पांच घंटे दिल्ली में रुक भी सकता है।

सुबह 5:40 बजे रवाना होने के बाद वो दिल्ली केंट 11.55 बजे पहुंचेगा। वापसी के लिए उसे ये ही ट्रेन चार बजकर 45 मिनट पर मिलेगी।Bikaner-Delhi Vanderat Bharat Rail Bikaner-Delhi Vanderat Bharat Rail