Movie prime

Birth Certificates: राजस्थान में अब जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, भजनलाल सरकार पहली बार देगी ये सुविधा 

आमजन को नया जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें। बता दे की सरकार की इस पहल से अब माता-पिता को अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ही नवजात का जन्म प्रमाण पत्र मिल सकेगा।Rajasthan Birth Certificates New Rules

 
birth certificate,birth certificate news rule,birth certificate rule,common man news,hospital discharge birth certificate,how to get birth certificate in Rajasthan,rajasthan news,udaipur news

Rajasthan Birth Certificates New Rules: राजस्थान में आमजन के लिए इस वक्त की बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की बावलवाड़ा (उदयपुर): देश भर में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificates)  को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है।

जिसके बाद अब आमजन को नया जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificates)  बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें। बता दे की सरकार की इस पहल से अब माता-पिता को अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ही नवजात का जन्म प्रमाण पत्र मिल सकेगा।Rajasthan Birth Certificates New Rules

जारी हुए ये निर्देश 

पाठकों को बता दें कि इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें अब बच्चे के जन्म के बाद जन्म प्रमाण पत्र ( Birth Certificates) के लिए लंबी प्रक्रिया या कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।

अस्पताल में ही जन्म प्रमाण पत्र तैयार किया जाएगा और डिस्चार्ज के समय माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।Rajasthan Birth Certificates New Rules


सरकार ने हाल ही में इसके लिए प्रावधान कर दिए हैं। जन्म प्रमाण पत्र के पंजीकरण के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर के वॉट्सएप पर जन्म प्रमाण पत्र भेज दिया जाएगा। निर्देशों की सख्ती से पालना करवाई जाएगीRajasthan Birth Certificates New Rules
-पुनीत शर्मा, संयुक्त निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग व जिला रजिस्ट्रार, मृत्यु एवं पंजीयन, उदयपुर