राजस्थान में BJP नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, भीड़ शव को कलेक्ट्रेट ऑफिस लेकर पहुंची
Rajasthan News: राजस्थान में दिनदहाड़े भाजपा नेता और कूरियर व्यवसायी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से गुस्साए परिजनों और व्यापार मंडल ने बुधवार सुबह बाजार बंद रखा और शव को एम्बुलेंस में लेकर सीधे जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन किया. माहौल की गंभीरता को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. लेकिन परिजन और प्रदर्शनकारी गोलीकांड में शामिल दोषी व्यक्तियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे.
वारदात मंगलवार सुबह करीब सवा 11 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर के पास हुई. रमेश ईनाणी (जो 2019 से 2022 तक भाजपा के नगर मंत्री रहे थे) अपनी स्कूटी पर सवार होकर ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान हेलमेट पहने एक बाइक सवार बदमाश ने उन्हें निशाना बनाया. हमलावर ने ईनाणी पर तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से दो गोली उनकी पीठ और पैर में लगीं. हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल ईनाणी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया. हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. Rajasthan News
घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष त्रिपाठी, एडिशनल एसपी सरिता सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना स्थल से दो खाली गोली के खोल भी मिले. एफएसएल (FSL) की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं और विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान जारी है. देर शाम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने डिटेन कर लिया था, जिससे पूछताछ जारी है. Rajasthan News
बुधवार सुबह रमेश ईनाणी का शव उदयपुर से चित्तौड़गढ़ पहुंचा. आक्रोशित व्यापार मंडल ने सुबह बाजार बंद रखा और गोल प्याऊ से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया. परिजनों ने लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के बजाय, एम्बुलेंस में सीधा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में लाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। Rajasthan News

