देश भक्ति की भावना के लिये भाजपा ने निकाली हर मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा
जैसलमेर ।कैलाश बिस्सा।. देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने व राष्ट्रिय ध्वज के प्रति सम्मान के साथ देश के वीर सैनिको व बलिदान कर्ताओ के सम्मान के लिये जिले के सभी मंडलो में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे महिलाओ , बच्चो एवं ग्रामीण कार्यकर्ताओ ने उत्साह के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया . इस कार्यक्रम के जिला सयोजक सवाई सिंह गोगली ने जानकारी देते हुवे बताया की बुधवार को नगर मंडल की रैली मंडलो के प्रभारी व मंडल प्रवासी सुशील कुमार व्यास व विधायक छोटू सिंह भाटी , ग्रामीण मंडल की उदय सिंह भाटी व हरिवल्लभ कल्ला , पूनम नगर मंडल की मुकेश पंवार व जिलाध्यक्ष दलपत हींगड़ा , रामगढ़ मंडल की लक्ष्मण सिंह सुल्ताना व हुकमा राम कुमावत, झिझनियाली मंडल की पवन कुमार सिंह व ठा. विक्रम सिंह नचाना, देवीकोट मंडल की शिवदान सिंह व गिरधर सिंह दवाडा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे देश भक्ति के नारे व गानो के साथ लोगो ने भाग लिया । मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने बताया की 15अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित हो जायेगा ।
————————-
आज मनायेंगे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
———————————
14 अगस्त को भाजपा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनायेगी जिसमे कार्यालय में संगोष्ठी के साथ मोन जुलूस निकाल पट्टिकाओ के माध्यम से जनता को यह संदेश दिया जायेगा की कांग्रेस ने कुर्सी के लिये देश का बँटवारा कर दिया ।